लोकेशन* बैतूल मध्यप्रदेश
रामेशवर लक्षणे बैतूल
ANCHOR- बैतूल के ग्रामीण इलाकों में लोगों ने आकाश में एक अद्भुत खगोलीय घटना देखने का दावा किया है । लोगों ने आसमान में राकेट की तरह चलती रंगबिरंगे ऑब्जेक्ट देखे हैं और इसे कैमरों में कैद भी किया है । पहले लोग इसे कोई एयरक्राफ्ट समझ रहे थे लेकिन कुछ ही सेकंड्स में एक दो नहीं बल्कि कई ऐसे ऑब्जेक्ट दिखाई देने लगे । जानकार मां रहे हैं कि ये उल्कापिंड हो सकते हैं जो पृथ्वी से कई करोड़ किलोमीटर दूरी से दिखाई दे रहे होंगे लेकिन अब तक इन्हें लेकर कोई पुष्टि नहीं हो सकी है । आसमान में आज शाम लगभग 7 से 8 बजे के बीच आसमान में ये खगोलीय नज़ारा देखने मिला है । ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने इस घटना को नोटिस किया क्योंकि गांवों में खुला माहौल रहता है जबकि शहरी इलाकों में फ्लड लाइट्स की चकाचौंध में अक्सर ऐसे नजारे लोग देख नहीं पाते है। बैतूल जिले में इस विषय के विशेषज्ञ नहीं होंने की वजह से अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर ये खगोलीय घटना किस वजह से नज़र आई है लेकिन अक्सर उल्कापिंड ही इस तरह चमकीले नज़र आते हैं और छोटे बड़े आकार के ये उल्कापिंड किसी जलते हुए राकेट की तरह नज़र आते हैं । अब
अब खगोलशास्त्री ही ये बता पाएंगे कि लोगों ने जो देखा है वो सही है या कुछ और । हालांकि इस दुर्लभ नज़ारे ने लोगों को काफी रोमांचित कर रखा है ।