भगवान परशुराम के वंशज समाज को करेंगे एकजुट – मंत्री मिथलेश

सिरमौर हैं मिथलेश ठाकुर, बढ़ता है हौसला – दीपक

विपक्षी के पास बस एक ही काम बचा है जाति पंथ में बांटकर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाना। पर इन्हें भगवान परशुराम के जीवन से सीख लेना चाहिए, जिन्होंने समाज को संरक्षित एवं एकजुट रखने का काम किया है। ये कहना है झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर का, जो परशुराम जन्मोत्सव को भव्य मनाने पर राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी को शाबासी एवं बधाई देने मेदिनीनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने भगवान परशुराम के जीवन चरित्र को अपनाने का आह्वान किया। मंत्री ठाकुर ने बताया कि समाज को संरक्षित रखने के लिए शास्त्र के साथ शस्त्र की जरूरत पड़ती है। न्याय के लिए शस्त्र की जरूरत पड़े तो उठाना चाहिए।

इस दौरान रेड़मा के रांची रोड स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में पहुंच मंत्री मिथलेश ठाकुर ने पूजा अर्चना की। जहां वाहिनी के जिला संरक्षक दीपक तिवारी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। मौके पर राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश संरक्षक मुकेश तिवारी, जिला संरक्षक दीपक तिवारी, जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, देवेंद्र तिवारी, रवि शर्मा, आशीष भारद्वाज, अमित कुमार पाण्डेय, राकेश तिवारी मिकु ने संयुक्त रूप से शॉल, भगवा गमछा, तस्वीर एवं फरसा देकर मिथलेश ठाकुर को सम्मानित किया। जो दर्शाने के लिए काफी है कि पलामू में परशुराम जन्मोत्सव की धूम देखने को मिली। राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी ने ध्वज एवं फरसा लहराकर भव्य शोभायात्रा निकाल भगवान परशुराम की जयंती को प्रासंगिक बना दिया। मौके पर जिला संरक्षक सह पलामू के सेवादार दीपक तिवारी ने बताया कि गढ़वा के विधायक हो या सुबे के मंत्री मिथलेश ठाकुर पलामू प्रमंडल की सरकार भी है और हमारे सिरमौर भी हैं। जिनका सानिध्य युवा वाहिनी को ताकत दी है। भगवान परशुराम की राह पर चलकर समाज के हर वंचित -शोषित की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। जिसे धर्म समझ कर पालन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!