रवि प्रका●रोहतास
स्लग–◆भजपा प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने बिक्रमगंज नगर परिषद सभापति पर पारित हुए अविश्वास प्रस्ताव को बताया सराहनीय
◆कहा नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य के नाम पर मची लूट से वार्ड सदस्यों ने रबनवाज खां पर लगाया अविश्वास प्रस्ताव
एंकर–●रोहतास जिला के बिक्रमगंज नगर परिषद सभापति रबनवाज खां पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को भाजपा प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने बताया सराहनीय।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद अंतर्गत सभी 27 वार्ड है। जंहा विकास कार्य के नाम पर सरकारी खजाने को लूटने की होड़ मची थी। जिसको लेकर स्थानीय लोगों सहित वार्ड सदस्यों में भी रोष व्याप्त थी।
जिनका नगर परिषद के 16 वार्ड सदस्यों ने 30 अप्रैल 2022 को सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाते हुए उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया। जो अब नये सभापति के बनते ही नगर में विकास कार्य की रफ्तार तेज होगी। जंहा अब नगर परिषद में विकास कार्य में लूट की जगह विकास कार्य की छूट होगी।
दूसरी तरफ इस अवसर पर जदयू के वरीय नेता आलोक सिंह ने बताया कि जनहित विकास कार्य सबसे बड़ी कार्य होती है। जिसका वार्ड सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभापति को कुर्सी पद से हटाने का कार्य किया है।