ब्रेकिंग़ न्यूज़
भरतपुर के नुमायश मैदान में अब नही लगेगी पशु हाट अब आगे से श्री लाल जी महाराज गढी सांवलदास गौशाला के पास की भूमि पर लगेगी पशु हाट।
श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला भरतपुर (नुमायश मैदान) पर प्रत्येक सोमवार को लगने वाली साप्ताहिक पशु हाट से जन सामान्य को हो रही परेशानी के मद्देनजर जिला कलक्टर अमित यादव के निर्देशानुसार अब उक्त पशु हाट, शहर से बाहर श्री लाल जी महाराज गढी सांवलदास गौशाला के पास की भूमि पर 18 मार्च से आयोजित की जावेगी। इस मामले में पशुपालन विभाग भरतपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. खुशीराम मीना द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।।
👆भरतपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट👆