साहिबगंज झारखण्ड
सहेंद्र प्रसाद
साहिबगंज:-भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री-सह-छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री बजरंगी प्रसाद यादव ने साहेबगंज सादर प्रखंड के किशन प्रसाद गांव में दो दिवसीय माँ काली पूजा मेला का आयोजन फीता काटकर उदघाटन किया। श्री यादव ने सभी लोगो से कहा कि कोरोना काल मे सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा पाठ भक्तिमय कार्यक्रम करने का आग्रह किया। साथ ही, बन रहे भव्य काली मंदिर के निर्माण में अपने सहयोग के रूप माँ काली की मूर्ति देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया श्रीनाथ मंडल, श्री सिकंदर मंडल, श्री पशुपति मंडल, श्री सकलदीप मंडल, श्री दारा सिंह यादव, श्री, महेश पासवान, श्री निरंजन मंडल, श्री कृष्णा कुमार शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति ने भाग लिया।