जिला ब्यूरो अमीर आजाद
पतराहा चौक के समीप एनएच 106 पर दो गाड़ी का आमने सामने टक्कर, घायल व्यक्तियों को सिंघेश्वर पुलिस के द्वारा भेजा गया अस्पताल।

सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के पथराहा चौक के समीप एनएच 106 पर दो बाईक आमने-सामने टकराया। दोनों बाईक पर बैठे हुए दोनों चालक और दो व्यक्ति समेत बुरी तरह घायल हो गया। सभी घायलों को सिंहेश्वर पुलिस प्रसाशन के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती। सड़क हादसे में क्षति होने वाले गाड़ी एक हीरो कंपनी का ग्लैमर दूसरा बजाज कंपनी का 220सी०सी० पल्सर है, वहीं घायल व्यक्ति सोहन कुमार सुपौल जिला के पिपरा थाना अंतर्गत श्याम नगर रामपुर का बताया जा रहा है, वहीं देवराज, नीतीश कुमार, सुमित कुमार मधेपुरा जिला मुख्यालय जपालपट्टी चौक का बताया जा रहा है। सभी घायलों का इलाज जननायक करपुरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज सिंहेश्वर मधेपुरा में किया जा रहा है वहीं डॉक्टरों द्वारा चारों व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बताया जा रहा है। बताते चलें कि जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में देवराज नामक व्यक्ति का ईलाज के दौरान डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, जो मधेपुरा जिला मुख्यालय अंर्तगत जपालपट्टी चौक का बताया जा रहा है।