महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर 10 अप्रैल को होगा युवा सम्मेलन का आयोजन

26 मार्च 2022

खबर मंदसौर से,

महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर 10 अप्रैल को होगा युवा सम्मेलन का आयोजन

सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक सम्पन्न
युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी की घोषणा
मन्दसौर। सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ नवीन कार्यकारिणी की बैठक नेमीनाथ अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर पर सकल जैन समाज के नवमनोनीत अध्यक्ष राजमल गर्ग (अंकित) एवं संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, महामंत्रीगण सुरेन्द्र गोपी अग्रवाल, दिलीप रांका, विनोद मेहता एवं कोषाध्यक्ष प्रो. अशोक अग्रवाल के सानिध्य में सम्पन्न हुई।
बैठक का प्रारंभ नवकार महामंत्र के जाप के साथ हुआ। युवा प्रकोष्ठ के वर्तमान महामंत्री प्रतीक चण्डालिया ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल और आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नव मनोनीत महामंत्री मयंक मित्तल (कागला) को माला एवं जैन दुपट्टा पहनाकर कार्यभार सौंपा व शुभकामनाएं दी।
नवीन महामंत्री मयंक मित्तल (कागला) ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि सजैस समाज द्वारा उन्हें जो दायित्व दिया है उसका वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन एवं युवा साथियों के सहयोग से पूरी तरह निर्वहन करेंगे। आपने कहा कि बैठक में अपनी आगामी महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर प्रथम दिवस 10 अप्रैल को युवा दिवस के रूप में मनाकर युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। श्री मित्तल ने युवा प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की।
सकल जैन समाज नूतन अध्यक्ष राजमल गर्ग (अंकित) ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि युवा अपनी ऊर्जा और कार्य से समाज को नई ऊँचाईयां देंगे।
सजैस संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा ने अपने उद्बोधन में विभिन्न संस्मरण को याद करते हुए युवा प्रकोष्ठ की कार्यशैली को समझाया और सभी को जैन आयामों पर चलने का संकल्प दिलाया।
सजैस नवीन महामंत्री सुरेन्द्र गोपी अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अशोक अग्रवाल ने अपने विचार रखे। संचालन कपिल भण्डारी ने किया एवं आभार पियुष जैन (पान वाला) ने माना।
इस अवसर पर अप्रेश भण्डारी, राकेश दुग्गड़, जयेश डांगी, विनित जैन, आनन्द नाहर, अभय अजमेरा, विमल खटोड़, रिंकेश पाटनी, अनिकेत जैन, शुभम अग्रवाल, रत्नेश पारख, अमन डोसी, धवल चपरोत, अंकित गर्ग, नमन छिंगावत, कुलदीप मारवाड़ी, संदीप हिंगड़, अक्षय मारू आदि उपस्थित थे।
नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा-
नवीन महामंत्री मयंक मित्तल (कागला) ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें मंत्री मितेश अग्रवाल, सिद्धार्थ मुरड़िया, अर्पित मुरड़िया, सहमंत्री हर्ष मेहता, सार्थक कोठारी, रत्नेश खटोड़, अरूण मारू, हार्दिक हड़पावत, सिद्धार्थ पोरवाल के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य यश बाफना, आदित्य सुराणा, विश्वास कोठारी, पूर्वेश गांधी, आयुष डोसी, पंकज अग्रवाल (अग्रसेन), अंकित तरसिंग, पंकज सिंहल (पंकज ड्रेसेस), अंशुल जैन, शुभम भण्डारी, शलभ मारू, इशीत पोरवाल को बनाया गया।

R9 भारत के लिए ब्यूरो चीफ हार्दिक हड़पावत मंदसौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!