मुखीया पद के लिए स्वेता पाण्डेय 2 मई को भरेंगीं अपना दाखिला पर्चा. .

मुखीया पद के लिए स्वेता पाण्डेय 2 मई को भरेंगीं अपना दाखिला पर्चा. .

पाण्डु से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

झारखण्ड पलामू :- पाण्डु प्रखंड के मुसीखाप पंचायत से श्रीमती स्वेता पाण्डेय मुखीया पद के लिए 2 मई को भरेंगे अपना दाखिला पर्चा . ज्ञात हो कि श्वेता पाण्डेय युवा समाजसेवी पंकज पाण्डेय की भाभी है. पंकज पांडेय काफी कम उम्र है. इतनी कम उम्र में अपने पंचायत के साथ -साथ प्रखंड स्तर पर भी काफी पकड़ बना चुके है. पंकज पाण्डेय इस चुनावी माहौल से पूर्व कई वर्षों से अपने पंचायत वासियों के लिए घर- घर जाकर सुख- दुख में शामिल होते रहे हैं. युवाओं के लिए काफी चहेते बन चुके पंकज पाण्डेय आज अपनी पहचान की मोहताज नहीं है. एक सवाल के जवाब में समाजसेवी पंकज पाण्डेय ने कहा मेरा मकसद चुनाव जीतकर कुछ अलग करने का है. पंचायत स्तर पर शिक्षा का माहौल बने, हर घर में शिक्षा का दीप जले, पंचायत स्तर पर बेरोजगारी कैसे दूर हो इसके लिए पंचायत स्तर पर कुटीर उद्योग लगाकर बाहर से पंचायत में आने वाला घरेलू सामग्री पापड़, दाल, अगरबत्ती, साबुन, तौलियां, बैग, आदि जो नित्य दिन उपयोग की वस्तु है पंचायत स्तर पर तैयार हो ताकि घर बैठे हर महिला पुरुष आसानी के साथ इस में काम कर सके. इसके लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है ताकि सामग्री भी कम दामों में अपने पंचायत में उपलब्ध हो सके एवं अपने पंचायत वासियों को रोजगार भी मिल सके. पंचायत स्तर पर हर हाथ को काम तभी मिल पाएगा जब ऊंची सोच एंव सही मार्गदर्शन बाला व्यक्ति पंचायत का कमान अपने हाथों में लेगा. सरकार से हर वह व्यवस्था पंचायत स्तर पर उपलब्ध होता है जिससे पंचायत का भला किया जा सकता है परंतु सरकार से मिले धन राशि का सदुपयोग कैसे हो, कैसे मेरा पंचायत आगे बढ़े, कैसे मेरे पंचायत वासियों का मान सम्मान बरकरार रहे, इसके लिए नई ऊर्जा एवं नए सोच रखने वाला नेतृत्व करता की जरूरत है. तभी जाकर समाज आगे बढ़ेगा एवं पंचायत एक आदर्श पंचायत कहलाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!