मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एवं सुशासन दिवस पर दी शुभकामनाएं

जयपुर 25 दिसंबर 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एवं सुशासन दिवस पर दी शुभकामनाएं
सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
आज जयपुर में गुरुवार को सुशासन दिवस समारोह एवं राज्य स्तरीय रोजगार मेला सहित कई कार्यक्रम होंगे आयोजित 
जयपुर. मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा आज गुरुवार (25 दिसम्बर) को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे..!!
आयोजित होने वाले कार्यक्रमों अंतर्गत श्री शर्मा गुरुवार सुबह शासन सचिवालय में आयोजित होने वाले पुष्पांजलि एवं सुशासन शपथ कार्यक्रम में शामिल होंगे  तदोपरांत वे एसएमएस इंडोर स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
तत्पश्चात, मुख्यमंत्री एचसीएम रीपा (ओटीएस) में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में सहभागिता करेंगे। इसके साथ ही, वे दोपहर में काॅमर्स काॅलेज में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे…!!
मुख्यमंत्री की सुशासन दिवस पर शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती एवं सुशासन दिवस (25 दिसम्बर) पर शुभकामनाएं देते हुए स्व. वाजपेयी जी को नमन करते हुए कहा कि वे एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर वक्ता और दूरदर्शी नेता थे, जिनके नेतृत्व ने देश में सुशासन की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की। उनके द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लेकर स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना ने देश के विकास को नई गति दी।श्रद्धेय अटल जी का सुशासन माॅडल हम सभी के लिए पथप्रदर्शक है..!!
हेमंत दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!