चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
मूलभूत, 15वें वित्त और रेत रॉयल्टी राशि अटकी—ग्राम पंचायतों के काम ठप

कोरबा/करतला। जनपद पंचायत करतला के सरपंच संघ ने मूलभूत मद, 15वें वित्त आयोग, एवं वर्ष 2020-21-22 की रेत रॉयल्टी राशि तत्काल जारी कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में सरपंच संघ ने बताया कि जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में साफ–सफाई, नलकूप मरम्मत, बोरिंग, विद्युत सुधार कार्य सहित अन्य बुनियादी विकास कार्य इन्हीं मदों की राशि से संचालित होते हैं।
लेकिन कई महीनों से राशि जारी न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है। स्थिति यह है कि कई पंचायतों में निर्माण एवं मरम्मत कार्य पूरी तरह ठप हैं।
सरपंच संघ ने यह भी उल्लेख किया कि वर्ष 2020-21-22 की रेत रॉयल्टी राशि अभी तक संबंधित प्रभावित ग्राम पंचायतों को नहीं मिली है, जिससे उन पंचायतों के विकास कार्यों पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।
सरपंच संघ ने कलेक्टर से तत्काल राशि जारी कर पंचायतों के कार्यों को पुनः प्रारंभ कराने की गुहार लगाई है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में ठप पड़े बुनियादी विकास कार्य दोबारा गति पकड़ सकें।