पूर्वी चंपारण मोतिहारी
दयाकांत गिरी का रिपोर्ट
पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत प्रखंड तुरकौलिया के
सेमरा चौक से मोटरसाइकिल सवार रंजन पाल के पीछे से मोटरसाइकिल सवार आ रहे दो युवकों ने मोबाइल छीन कर भाग रहे युवकों को ग्रामीण के सहयोग से पकड़ कर किया पुलिस को सुपुर्द।इस संबंध में रंजन पाल,पिता विश्वनाथ प्रसाद पाल, साकिन विक्रमपुर थाना ढाका।वर्तमान पता नरियरवा थाना तुरकौलिया पूर्वी चंपारण ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि सोमवार को संध्या करीब तीन बजे मोटरसाइकिल से अपने घर नरियरवा आ रहा था। ज्यो ही सेमरा चौक के पास पहुंचा।की मेरे पीछे से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे। मैं अपने मोबाइल से BHG का रिजल्ट देख रहा था। उसी क्रम में दो युवक मेरे पास आकर जबर्दस्ती मोबाइल छीन कर भागने लगे। मै चोर चोर बोलकर खदेड़ने लगा जहां आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से मोटरसाइकिल से भाग रहे उक्त दो युवकों को पकड़ लिया।पकड़े गए वायक्ति से पूछने पर अपना नाम रामबाबू कुमार उम्र 21 वर्ष,पिता भरत साह साकिन घिउवाधार थाना हरसिद्धि एवं दूसरे ने पवन कुमार उम्र करीब 18 वर्ष पिता प्रमोद ठाकुर,साकिन शंकर सरैया थान तुरकौलिया जिला पूर्वी चंपारण बताया। इसी क्रम में थाना घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों के समक्ष मेरा चुराया गया मोबाईल रामबाबू कुमार के पैकेट से बरामद किया।इस बाबत थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि बरामद मोबाइल एवम उक्त दोनो युवकों के द्वारा प्रयोग किया जा रहा मोटरसाइकिल को जप्त कर उक्त दोनो को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।