मंगल ठाकुर
बरठीं बिलासपुर।
राधा कृष्ण त्रिमूर्ति मंदिर कमेटी ने मुख्य चोक बरठीं में अपरा एकादशी के अवसर पर लोगों को मीठे व ठंडे पानी का सेवन करवाया।
इस दौरान लोगों ने राहगीरों व गर्मी के मौसम में शीतल व मीठे जल के अलावा तरबूज,भी बांटा। राहगीरों व यात्रियों को जल जीरा और मीठा ठंडा पानी पिलाया। एकादशी का दिन न केवल धार्मिक प्रवृति से विशेष है बल्कि यह दिन का वैज्ञानिक महत्व से भी विशेष है। क्योंकि इस दिन गर्मी के इस सीजन मे गर्मी से बचने के लिए शरीर को सबसे अधिक पानी की जरूरत होती है। इस अवसर पर कमेटी की प्रधान निर्मला देवी सचिव कल्पना शर्मा ममता देवी बीना देवी कैलाश जगदंबा देवी, जग्गू, कमलेश कुमारी राधा रानी लता कुमारी प्रेम गौतम व सुषमा सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया।