शिवपुर/बहराइच
रामपुर धोबिया में निर्माणाधीन पानी टंकी में कार्यरत युवक की हाईटेंशन विद्युत करंट से हुई मौत
विकासखंड शिवपुर के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया में विगत मांहो से पानी टंकी का निर्माण हो रहा है। जिसके निर्माण कार्य में जिम्मेदार के तौर पर फोरमैन की हैसियत से कार्यरत राधेश्याम पुत्र भरोसे उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम फुलवरिया थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर को आज दिनांक 2 फरवरी 2022 को जब वह पानी टंकी में लगने वाले लोहे के लंबे- मोटे पाइपों को उठा रहा था कि इसी बीच ऊपर से निकली हाईटेंशन 11000 वोल्टेज के विद्युत लाइन में लोहे के पाइप के टच होने से राधेश्याम को हाईटेंशन विद्युत का करंट लग गया, जिसके उपरांत वह वहीं पर गिर गया। उधर से निकल रहे ग्रामीणों ने उसे देखा राहगीरों व उपस्थित व्यक्तियों के शोरगुल पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा उसे इलाज के हेतु ले जाने की कोशिश की गई किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी,, हाईटेंशन करंट का प्रभाव काफी तेज था, जिससे फोरमैन राधेश्याम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस संबंध में ग्रामीणों ने नजदीकी चौकी बैबाही पुलिस को सूचना दी है, मौके पर पुलिस उपस्थित है,, संवैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बहराइच से जिला संवाददाता अजीत कुमार