रामदान फतेहगढ जैसलमेर
9610531664
रामा सरकारी विद्यालय में शिक्षकों व छात्रों ने सफाई अभियान चलाकर विद्यालय परिसर की की साफ सफाई
जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड की रामा पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामा में शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर विद्यालय परिसर की साफ सफाई का अभियान चलाया प्रधानाचार्य भैराराम परिहार ने बताया कि कोरोना काल में हम शिक्षकों ने साथ मिलकर विद्यालय परिसर में एक नर्सरी विकसित की गई जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जो अब काफी बड़े हो गए हैं इन्हीं की साफ-सफाई व पानी पिलाना और अवांछित पत्तियों का टहनियों को काटकर सुव्यवस्थित करने का अभियान चलाया जिसमें सभी शिक्षकों छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे विद्यालय में साफ-सफाई कर एक संदेश देने की कोशिश की है कि मानव जिंदगी के लिए पेड़ पौधे व साफ-सफाई के जरूरी है हर आदमी एक पौधा लगाकर उसको पनपाए यही हमारी विनती है