लिसरिवर चाय बागान से मोरनी रेस्क्यू

मालबाजार – परिवेश प्रेमियों की मदद से एक अस्वस्थ मोरनी को रेस्क्यू कर वन्य जीव विभाग को सौंपा गया । यह घटना लिसरिवर चाय बागान के 11 नंबर सेक्शन का है । इस बारे में क्विक रेस्पॉन्स टीम का सदस्य मनोहर हुसैन अनिउल मिया ने बताया की चाय श्रमिकों ने पत्तियां तोड़ते समय बागान में मोरनी को अस्वस्थ अवस्था में देखकर तुरंत हम सभी को सूचित किया । इसके बाद मौके पर पहुंचकर मोरनी को रेस्क्यू कर वन विभाग को खबर दिया , वन विभाग की टीम जानकारी पाकर हमारे पास आने के बाद मोरनी को वन कर्मी के हाथों सौंपा गया । आगे दोनों ने यह भी बताया की मोरनी का एक पैर पूरा कट गया है , हमारी अनुमान है तेंदुआ का हमला से मोरनी का पैर कटा होगा । दूसरी ओर उदलाबाड़ी नेचर अंड अड्वण्चर सोसायटी का सचिव नफ्सर अली ने बताया की इससे पहले भी कई बार लिसरीवर चाय बागान से बड़ी संख्या में अस्वस्थ मोर का रेस्क्यू किया जा चुका है ।