वांछित चल रहे रेप आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मछरेहटा सीतापुर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के निर्देशानुसार मछरेहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। अभियुक्त अरविंद सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी उरैना गोटिया थाना दातागंज जनपद बदायूं ,हाल पता नियर मुखिया जनरल स्टोर वाली गली संजय नगर थाना बारादरी जनपद बरेली काफी दिनों से फरार चल रहा था। उसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 118/21 धारा 363, 366, 376,3/4 पास्को एक्ट के तहत मछरेहटा थाने में मुकदमा पंजीकृत था। मिर्जापुर तिराहे के पास से रविवार 3 अप्रैल एसआई लल्लन प्रसाद व कांस्टेबल मनोज कुमार राजेश कुमार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।