चेरियाबरियारपुर /बेगूसराय। वार्ड सदस्य व पंच भी जनता द्वारा चयनित प्रतिनिधि हैं.इनके ऊपर भी जनता की जिम्मेवारी है.जनता के काम के अलावे कुछ और काम करने का अवसर नहीं मिल पाता है.
उपर्युक्त बातें मंगलवार को वार्ड एवं पंच संघ के द्वारा चेरियाबरियारपुर प्रखंड परिसर में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वार्ड पंच संघ के संस्थापक सह प्रदेश संरक्षक डॉ गुड़ाकेश कुमार एवं संघ के प्रखंड अध्यक्ष भोला प्रसाद चौधरी ने कहीं । उन्होंने वार्ड क्रियान्वयन समिति को विकास कार्य करवाने का पूरा अधिकार दिये जाने और इस मद की राशि समिति के खाते में भेजी जाने की बात कहीं.
डॉ श्री कुमार ने कहा कि संघ सरकार से एमएलसी चुनाव की तिथि निर्धारित होने से पहले पॉच सूत्री मांगें पूरा करने की मांग करती है । तथा बिहार बजट में दस हजार रुपये मासिक वेतन और पॉच हजार रुपये मासिक पेंशन को शामिल करें तो संघ सत्ताधारी दल के प्रत्याशियों को ही एमएलसी बनाने में सौ प्रतिशत समर्थन करेगी ।
साथ ही उपेक्षा करने की स्थिति में केवल प्रत्याशियों द्वारा पार्टीवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद करने से किसी भी प्रत्याशी की जीत सपना ही रह जायेगा तथा सरकारी अपेक्षाओं पर वार्ड पंच संघ मजबूरन अपना एमएलसी प्रत्याशी उम्मीदवार के रूप में उतारेगी । कार्यक्रम का मंच संचालन मंझौल 02 के वार्ड सदस्य राजेश झा ने किया । मौके पर प्रखंड सचिव मधुमाला कुमारी ,रंजन पासवान , अजय कुमार , सूर्यदेव यादव सहित कई वार्ड सदस्यों ने विस्तार से अपनी बातों को रखे ।
बेगूसराय से कुमार गौरव की रिपोर्ट