वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति।
बयाना कस्बे के ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि महेन्द्र शर्मा रहे। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी अतिथियों अभिभावकों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम की शुरुआत माँ वीणावादिनी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की। मां की वंदना , श्रीगणेश बंदना, बमबम बोले,घूमर, राजस्थानी नृत्य आदि से मन मोह लिया। अतिथियों ने बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार भी दिए। इस दौरान मुरारीलाल शर्मा , प्रंसिपल रेखा रेंकवाल,पार्षद लक्ष्मी शर्मा, पार्षद विष्णु ,पार्षद अमित आदि मौजूद रहे।