शिक्षक के सूने मकान में चोरी की नीयत से घुसे दो युवक पकड़े गये, एक फरार,
बयाना। कस्बे के आदर्श नगर कॉलोनी में एक शिक्षक के मकान में दीवार कूदकर चोरी की नीयत से मकान में घुसे तीन युवकों में से दो को कॉलोनी के लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी। घटना के वक्त परिवार के लोग अपने गाँव सिकन्दरा कृषि कार्य के लिए गए हुए थे। इस घटना की जानकारी पास के मकान में पढाई कर रहे एक छात्र को सबसे पहले हुई। उसके बाद आरोपी तीनों युवक दरवाजे का ताला तोड़कर मकान के अन्दर घुस गए। इधर छात्र ने इसकी सूचना पडौसियों को दी। जिस पर लोगों ने आ कर मकान के बाहर से कुन्दी बन्द कर दी। लोगों की आवाज के बाद आरोपी मकान की छत पर पहुँच गये। जहाँ से एक युवक छत से कूदकर फरार हो गया। जबकि दो को मौके पर पकड़ लिया। पकड़े गये एक आरोपी युवक के पास से आधार कार्ड मिला है, जिसमें उसका पता करौली जिले के सूरौठ का दर्ज है। पकड़े गए आरोपी सूरौठ थाने के रहने वाले अंकित शर्मा और मोनू प्रजापत बताए गए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों को मोहल्ला के लोगों ने सूचना कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। हालांकि इस दौरान पुलिस के आने से पूर्व पकड़े गए दोनो युवकों की धुनाई भी लोगों ने कर दी। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है। पीड़ित मकान मालिक की ओर से पुलिस को इस घटना की रिपोर्ट की दे दी गई है।