शिक्षक ने ही चोरी करके स्कूल की सामग्री बेची
संवादाता मोहम्मद इदरीश विरानी

भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा ग्राम पंचायत बोरकुंड का धमदाई गांव का मामला प्राथमिक शाला घमदाई स्कूल का है यहां के शिक्षक ने खुद चोरी करके स्कूल की सारी सामग्री बेच दी उसके बाद बीएओ को फोन लगाकर स्कूल में चोरी होने की घटना बताई किसी अज्ञात व्यक्ति ने किचन का ताला तोड़कर सारी सामग्री ले गई बीएओ तत्काल दामजीपुरा पुलिस चौकी पहुंच कर एफआईआर दर्ज करवाई पुलिस इस चोरी की जानकारी जुटाने में लग गई मगर इस चोरी की घटना को लेकर किसी ग्रामीण ने इस शिक्षक का वीडियो बना लिया ग्रामीण ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे शिक्षक को तत्काल हटा दिया जाना चाहिए आज ऐसे शिक्षक ने स्कूल की सामग्री पुरी बेच दी ऐसे शिक्षक बच्चों को क्या पढ़ते होंगे जो खुद चोर है बच्चों का खाना बनाने का सामान स्कूल से ही पूरा बेच दिया ऐसे शिक्षक पर भरोसा नहीं करना चाहिए शासन इन्हें हजारों रुपए तनख्वाह देती है इसके बावजूद भी या लोग ऐसा काम करते हैं हम गांव वालों की बदनामी करते हैं कि किसी व्यक्ति ने चोरी की होगी हम लोग पुलिस से अनुरोध करते हैं कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएस्कूल में खाना बनाने की गंजी प्लेट गिलास लोटा हाथ धोने का स्टैंड स्कूल के दरवाजे खिड़की बैठने की बेंच और कुर्सी सभी चीज भागर वालों को दिया जिसका वीडियो स्पष्ट दिख रहा है ऐसे शिक्षाक पर कार्रवाई होनी चाहिए