शीशम के पेड़ से लटका मिला 50 वर्षीय अधेड़ का शव, 50 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर की आत्महत्या,इलाके में फैली सनसनी
राजाखेड़ा। धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव गनहैदी और नयापुरा के पास बने धर्मकांटे के पास एक शीशम के पेड़ से लटककर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली, मामले की सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी जिसने शव को कब्जे में लेकर राजाखेड़ा शहीद राघवेंद्र सिंह परिहार स्वास्थ्य केंद्र राजाखेड़ा की मोर्चरी में रखवाया, परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। राजाखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल जालिम सिंह ने बताया भूप सिंह कुशवाहा पुत्र बाबू उम्र 50 वर्ष निवासी नयापुरा, इरादनगर जिला आगरा ने गांव के पास राजस्थान की सीमा गनहैदी और नयापुरा के बीच धर्म कांटे के पास खेती-बाड़ी का काम करता था राजस्थान सीमा पर शीशम के पेड़ से लटककर जीवनलीला समाप्त कर ली जिसकी मौत की सूचना मिली,जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह परिहार स्वास्थ्य केंद्र की लाया गया। जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।मृतक अपने पीछे पांच पुत्र व एक पुत्री छोड़कर गया है दिन में तीन पुत्रों की अभी तक शादी नहीं हुई है. जो गांव में ही खेती करता था। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा