साप्ताहिक बैठक आयोजित
भरतपुर, 2 मई। अन्र्तविभागीय जिला स्तरीय समन्वय समिति की साप्ताहिक बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्रीमती वीना महावर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती महावर ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति की लंबित विद्युत कनेक्शनों को प्राथमिकता से पूरा कराने के साथ कृषि कनेक्शनों को निर्धारित समयावधि में पूरा कराया जाना सुनिश्चित करें तथा विद्युत कटौती की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से उपभोक्ताओं को आवश्यक रूप से दंे।

उन्होेंने कहा कि निःशुल्क दवा एवं जांच योजना की नियमित समीक्षा करें तथा सुनिश्चित करें कि रोगियों को सुविधापूर्ण तरीके से दवाऐं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के फाॅलोअप शिविरों का आयोजन मई माह से आरम्भ किया जा रहा है। इन शिविरों में विभाग अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र शुरू करवाने तथा इस सप्ताह में चम्बल पेयजल योजना सेे जोडे़ गए गांवों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा पेयजल समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।