
विगत कई वर्षों से शिक्षा जगत में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले श्री रामा कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स करही, सतना में रक्तदान का आयोजन किया गया। शिक्षा जगत में लगातार अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करने वाले श्री रामा कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, करही लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी रहता है। इसी समाजसेवा की कड़ी में महाविद्यालय की टेक्निकल विंग करही स्तिथ श्री रामा कृष्णा कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक- मैनेजमेंट एंड फार्मेसी परिसर में रक्तदान आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के कई छात्रों एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। रक्तदान सर्वसुविधायुक्त ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन में डॉ सी एम तिवारी,डॉ नंदलाल सिंह,डॉ अनूप त्रिवेदी, एन के वर्मा,राजेश तिवारी, द्वारा कराया गया। कोरोना महामारी में रक्त की कमी लगभग हर ब्लड बैंक में होती है जिसके मद्देनजर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और आप को ज्ञात हो कि इस पूरे कोरोनकाल में सतना जिले में श्री रामा कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, करही ने एक दिन में सर्वाधिक रक्तदान किया। ग्रुप के चेयरमैन श्री शम्मी पूरी ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और समाज की हर आवश्यकता पूरी करना हम सब की ज़िम्मेदारी है। टेक्निकल विंग के डायरेक्टर श्री अग्निवेश अग्निहोत्री ने रक्तदान के फायदे समस्त छात्रों को बताते हुए कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम खुद रक्तदान कर के की।
रक्तदान शिविर में श्री रामा कृष्णा ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन शम्मी पूरी, टेक्निकल विंग के डायरेक्टर अग्निवेश अग्निहोत्री, पॉलिटेक्निक विंग प्रमुख अभय मिश्रा, फार्मेसी विंग प्रमुख राजीव मिश्रा, प्रबंधन विंग प्रमुख शुभी खरे एवं एग्जाम कंट्रोलर दीपेश निगम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का पूरा आयोजन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी अंकित शर्मा जी द्वारा किया गया।
सतना ब्यूरो होमेन्द्र वर्मा