संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबी बालिका, तलाश जारी

संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबी बालिका, तलाश जारी

 

 

 

मिहींपुरवा(बहराइच)- मोतीपुर अंतर्गत स्थित सरयू मुख्य नहर में शुक्रवार की दोपहर एक बालिका डूब गई | प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार की दोपहर सरयू नहर के कदम पुलिया किस समीप एक बालिका को स्थानीय लोगों ने नहर में डूबता देखा | बालिका को डूबता देख स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए नाहर की तरफ दौड़े | लेकिन पानी के बहाव और गहराई के कारण बालिका नहर में डूब गई | स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र की सरयू नहर के समीप स्थित ग्राम गोपिया निवासिनी लगभग 15 वर्षीय नीता पुत्री राम सनेहीपाल घर से बिना बताए नाहर की तरफ घूमने आई थी | स्थानीय लोगों द्वारा उसे एक कदम पुलिया के समीप घूमते हुए देखा गया था | बालिका घूमते हुए सरयू नहर के किनारे चली गई और नाहर में उतरने लगी | पानी के बहाव और ज्यादा पानी होने के कारण बालिका गहरे पानी में डूब गई | स्थानीय ग्रामीण बालिका को डूबता देख बचाने के लिए नहर की तरफ से दौड़े | लेकिन बाहर ज्यादा पानी के कारण बालिका का कहीं पता नहीं लग सका | लोगों की सूचना पर परिजन व मोतीपुर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची | लोगों ने बताया कि बालिका दिमागी की रुप से कमजोर थी | जिसका इलाज लखीमपुर से चल रहा था | शुक्रवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे वह नहर के पास आकर पानी में उतर गई और डूबने लगी | नहर के पास घूम रहे लोगों ने जब उसको डूबते देखा तो हल्ला मचाना शुरू किया | शोर सुन कर मौके पर खानी है लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई | सूचना पाकर परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे और नहर में बालिका की तलाश शुरू की | लेकिन खबर लिखे जाने तक बालिका का कहीं भी पता नहीं चल सका था | मोतीपुर थानाध्यक्ष ब्रिजानंद सिंह के निर्देशन में मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस टीम स्थानीय गोताखोरों की सहायता से बालिका की तलाश कर रही है |

बहराइच से जिला संवाददाता अजित कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!