संदीप बने मोरसिंघी नलवाड़ मेले के दंगल के बिजेता

घुमारवीं क्षेत्र के तहत आने बाली मोरसिंघी पंचायत में चल 3 दिवसीय नलवाड़ मेले के सम्पंन पर कमेटी द्वारा विशाल दंगल का आयोजन करवाया गया।जोकि मेला कमेटी प्रधान राहुल चौहान अध्यक्षता में सुबह 11 बजे मोरसिंघी गाँव से मोरसिंघी पंचायत भबन के छिंज स्थल तक शोभा यात्रा निकाली गई । जिस में मेलाकमेटी पदाधिकारियों , फाऊंडर मेम्बर , स्थानीय जनता ने भाग लिया । विधिवत तरीका से छिंज स्थल का पूजन किया गया । हिमाचल के साथ साथ पंजाब , हरियाणा , चंडीगढ़ , राज्यस्थान , दिल्ली सहित कई राज्यों के नामी करीव 700 इस मे भाग लिया और सभी पहलवानों ने अपना दमखम दिखा । बड़ी माली संदीप

तलबंड़ी ओर सरदार मनसुख के बीच हुआ जिसमें संदीप तलबंड़ी बिजेता रहे ।छोटी माली पवन पानीपत ओर पंडित रहिया के बीच हुआ इसमे पवन बिजेता रहे।
सीधी कुस्ती में सरदार लाली पंजाब और सचिन चंडीगढ़ के बीच हुआ। जिसमें लाली पंजाब बिजेता रहे।
बड़ी स्पैशल कुस्ती सोनू कांगड़ा ओर सुनील जीरकपुर के बीच हुआ।जिसमें सोनू कांगड़ा बिजेता रहे। अंडर 14 में उदय कुमार और नमन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।जिसमें उदय बिजेता रहे।समारोह पर मुख्यतिथि के रूप में घुमारवीं क्षेत्र के पूर्व बिधायक राजेश धर्माणी ने शिरकत की । उन्होंने ने विजेता व उपविजेता पहलवानों को गुर्ज ओर ईमान राशि दे कर सम्मानित किया
साथ मे बिशेष अतिथि के रूप में सदर बिधान क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस के बिधायक तिलक राज शर्मा भी इस मे मौजूद रहे।

आरती ज्योलर मोरसिंघी अभिषेक सोनी ने फाइनल में बिजेता पहलवान को अपनी तरफ से गुर्जर भेंट किया।

 

इस मौके मोरसिंघी पंचायत प्रधान अमर सिंह धीमान,उप प्रधान अनिल कुमार,मेला कमेटी प्रधान राहुल चौहान, भगत राम,के आर रतन, सीता राम, सहजाद,प्रकाश चौहान, इंद्र सिंह,बी डी शर्मा,भाग सिंह, प्यार सिंह,अच्छर सिंह, रोशन लाल धीमान,राम पाल सजीव, ज्ञान चौहान,अबिषेक सोनी, बाबू राम, सुरेश कुमार,
आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!