सडकों पर घुमते मवेशियों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
REPORT : BASANT KUMAR KASHYAP
LOCATION : SIMDEGA/JHARKHAND
सिमडेगा:- सडकों पर घुमते मवेशियों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। बढते सड़क हादसों और बार बार चेतावनी के बावजुद लोग अपने मवेशियों को लावारिस छोडने से बाज नहीं आ रहे। अब जिला प्रशासन इन मवेशियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए इन्हे जब्त करेगी और मवेशी मालिकों से जुर्माना लेगी।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री महेंद्र कुमार के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा लावारिस घुमते पांच मवेशियों को पकड़कर गौशाला के हवाले किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कल सुबह से नगर परिषद द्वारा लगातार अभियान चला कर लावारिस पशुओं को जब्त कर पशु मालिकों से प्रत्येक मवेशी तीन हजार रूपए का जुर्माना लिया जाएगा। उन्होने बताया कि नगर परिषद मवेशियों को जब्त कर सिर्फ तीन दिनों तक मवेशी मालिक का इंतजार करेगी। तीन दिनों के अंदर जुर्माना जमाकर मवेशी वापस नहीं लेने पर मवेशी किसी जरूरतमंद गरीब को दे दी जाएगी।