सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान: फूल और चॉकलेट देकर समझाईश, शासन के दो वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम

बारा-पंकज राठौर

सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान: फूल और चॉकलेट देकर समझाईश, शासन के दो वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम

बारां, 11 दिसम्बर 2025।

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान 2025 के तहत गुरुवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भंवर लाल जनागल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी तथा जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने शहर के प्रमुख चौराहों – चार मूर्ति चौराहा, प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा एवं पुलिस लाइन परिसर – पर बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों को रोककर अनूठे ढंग से जागरूक किया।

अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को दंडित करने के बजाय फूल और चॉकलेट भेंट कर सौम्य तरीके से सड़क सुरक्षा की महत्ता बताई। उन्होंने सभी चालकों से आग्रह किया कि स्वयं की और परिवार की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन पर हमेशा हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भंवर लाल जनागल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं अक्सर लापरवाही और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करने के कारण होती हैं। ऐसे में जन-जागरूकता ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी माध्यम है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई तथा बताया कि सुरक्षित यातायात से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि समाज में जिम्मेदार नागरिकों का उदाहरण भी स्थापित होगा।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा पूरे जिले में दिसंबर माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!