सड़क हादसे में युवक की मौत,। कार ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, हादसे में पति की मौत
ANCHOR ताज नगरी आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सड़क हादसा हो गया हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद कार चालक कार को घटनास्थल पर छोड़कर भाग गए।
मामला शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे के आसपास कागरोल मार्ग के भिलावली स्थित पेट्रोल पंप के पास का है क्षेत्र में आई आंधी के चलते पेड़ टूटकर सड़क के किनारे पढ़ा था किनारे पर पेड़ से बचने के चक्कर में कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और आगे की कार्यवाही में जुटी गई
बाइक सवार युवक पत्नी को मायके से लेकर आ रहा था
बाइक सवार जजाऊ निवासी 25 वर्षीय दिलशाद पुत्र सलीम अपनी पत्नी 23 वर्षीय शबनम को ससुराल गहर्रा से लेकर आ रहा था रास्ते में दुर्घटना का शिकार होने की सूचना पर परिजन आ गए हादसे से गुस्साए लोगों ने कार पर पत्थरबाजी भी की पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए उनका गुस्सा शांत कराया और कार को बुलडोजर के माध्यम से हटवाकर यातायात सुचारू कराया युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया