सतगावां प्रखंड के मरचोई ग्राम में चल रहे 9 दिवसीय श्री श्री 1008 रामचरित मानस सह हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के तीतृय दिवस पार श्रद्धालुओं का जन सैलाव

सतगावां से कौशल पाण्डेय की रिपोर्ट

सतगावां प्रखंड के मरचोई ग्राम में चल रहे 9 दिवसीय श्री श्री 1008 रामचरित मानस सह हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के तीतृय दिवस पार श्रद्धालुओं का जन सैलाव यज्ञस्थल पर पहुँच कर संगीतमय श्रीराम कथा व रासलीला का मनोरम दृश्य का आनन्द लिया यज्ञाचार्य श्रवण पांडे, बिमलेश शास्त्री, महेश पांडे समेत सभी आचार्यों ने विधिवत अग्निदेवता का आह्वान कर यज्ञशाला में अग्नि प्रज्ज्वलित किया. वहीं क्षेत्रीय कथावाचक विजय पांडे वृन्दावन से चलकर आये कथावक्ता श्री योगेंद्र कृष्ण जी महाराज का संगीतमय रामकथा का श्रवण कर जी भरकर आनंद लेते दिखे गए. वहीं वृन्दावन के सुप्रसिद्ध रासलीला में लोगों कृष्ण जन्मोत्सव सह नंदमहोत्सव पर दिखाए गए जीवन्त झांकियों का दर्शन कर आत्मविभोर हो गए. लोगों ने कृष्ण जन्म के उपरांत नन्द महोत्सव में कलाकारों के साथ नाचते गाते झूमें. ज्ञात हो की शनिवार से कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुए ये अनुष्ठान लगातार 10 अप्रिल तक चलेगा. यज्ञ के सफल आयोजन वही मेला में लोग बेखौफ़ पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमकर विभिन्न प्रकार के झूला,मौतकुआँ, मनिहारी ए, मिठाई दुकान का लुफ्त उठा रहे हैं.वही सोमवार को पूर्व सांसद डॉ रविंद्र कुमार राय कथा में शामिल होकर पंडित योगेश कुमार शास्त्री का कथा सुना उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सनातन धर्म का प्रचार एवं चरित्र निर्माण में सहायक होता है हमें राम भगवान का चरित्र का अपनाएं
यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के पदाधिकारी व सदस्य श्रीकांत सिंह,बालमुकुंद पाण्डेय, बालमुकुंद सिंह, सुधीर सिंह,विकास पाण्डेय, धीरज सिंह, रामावतार सिंह, सोनु कुमार,रणजीत सिंह,प्रभाकर सिंह, पंकज सिंह, संजीव कुमार, मनोज सिंह, पप्पू सिंह,मोहन सिंह, पिन्टु सिंह मनोज भगत अरविंद सिंह, मनीष सिंह समेत समस्त सदस्य व ग्रामीण अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!