सहरसा में घूसखोरी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सौरबाजार प्रखंड कार्यालय का है। जहां एक बार फिर से भ्रष्ट अधिकारी का घुस लेते हुए वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल विडियो सौरबाजार के अंचल नाजीर मृत्युंजय राम का बताया जा रहा है, जिसमे साफ तौर पर रूपये लेते देखे जा सकते है। वायरल वीडियो के बारे मे बताया जा रहा है की पीड़ित जमीन संबंधित एनआर रसीद कटवाने के लिए कई दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे और अधिकारी टाल मटोल कर रहे थे। वहीं पीड़ित से एनआर रसीद कटाने के नाम पर भ्रष्ट नाजीर बाबू मृत्युंजय राम के द्वारा घुस में दो हजार रूपए ले लिए।जो सरा सर गलत है आप तस्वीर में देख सकते हैं कि भ्रष्ट अंचल अधिकारी नाजीर बाबू किस तरह से काली कमाई से अपना पॉकेट भर रहे हैं और पीड़ित से ऊपर भी रूपये देने की बात कर रहे हैं अब देखना होगा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर सहरसा प्रशासन क्या अंकुश लगाती है। हालांकि इस वायरल वीडियो का पुष्टि ____ नहीं करता है