बारां -पंकज राठौर
सिकरवार ने जिले की विभिन्न समस्याओं को मुख्यमंत्री भजनलाल को करवाया अवगत
यूरिया डीएपी की कमी सहित विभिन्न समस्याओं को पत्र लिखकर सिकरवार ने मुख्यमंत्री भजनलाल से की मांग…

बारां जिले मे रबी सीजन मे सरसो आदि फसल बुआई का समय नजदीक है वही यूरिया डीएपी खाद की कमी के चलते किसानों की परेशानी को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सिकरवार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मांग की है की जिले को शीघ्र यूरिया व डी ए पी खाद की रेक उपलब्ध करवाई जाए!
सिकरवार ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जिले की विभिन्न समस्याओं को पत्र लिखकर अवगत करवाया है जिले की सीमा अन्य राज्य से मिलती है इस कारण जिले का खाद अन्यत्र वितरण को लेकर डीलरों को पाबंद किया जाए वही अंता मांगरोल विधानसभा मे बारां से मांगरोल स्टेट हाईवे की गणेशगंज तक स्थिति खराब होने सड़क पर दो-दो फीट के गड्ढे होने संबंधित समस्या को भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया निर्माण की स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना उठाना पड़ता है व दुर्घटना की संभावना बनी रहती है अतः मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शीघ्र इसके निर्माण के संबंधित अधिकारियों को निर्माण के संबंध में निर्देशित करें पत्र की प्रतिलिपि सूचनार्थ सांसद दुष्यंत सिंह व जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर को भी भेजी है मुख्यमंत्री महोदय को पत्र में जिले में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों का शीघ्र सर्वे करवाकर मुआवजा वितरण करने व फसल बीमा संबंधित कार्य पूर्ण कर मुआवजा दिलवाने के संबंध में भी अवगत करवाया सिकरवार ने कहा कि अंता मांगरोल विधानसभा क्षेत्र में भी अतिवृष्टि से फसलों का नुकसान हुआ है अतः संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जावे शीघ्र सर्वे का कार्य पूर्ण करें व मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू की जावे।