सीवरेज लाईन कंपनी के द्वारा बोदरी नदी पर बनाये गये स्टापडेम तोड़कर लावरिश हालत में छोड़ दिया गया

ब्रेकिंग न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ साहिल
मोबाइल नंबर 7999509427

सीवरेज लाईन कंपनी के द्वारा बोदरी नदी पर बनाये गये स्टापडेम तोड़कर
लावरिश हालत में छोड़ दिया गया है क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश
कांगे्रस सेवादल द्वारा नगर निगम आयुक्त से बोदरी नदी तोडे़ गये स्टाॅपडेम को पुनः बनाये जाने की मांग की ,नहीं बनाये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी


छिन्दवाड़ा:- कांगे्रस सेवादल के द्वारा कांगे्रस सेवादल का प्रतिनिधि मंडल नगर निगम के अधिकारियों से यह शिकायत की नगर पालिका निगम के द्वारा सीवरेज लाईन कंपनी द्वारा पानी निकासी हेतु पूरे शहर में सीवरेज लाईन रोड़ खोदकर बिछाई जा रही है और इस सीवरेज लाईन से पानी निकासी हेतु बोदरी नदी में पाईन डालकर पानी निकालने हेतु पाईन लाईन बिछायी जा रही हैं। नगर निगम की सीवरेज लाईन कंपनी के द्वारा इस कार्य हेतु नदी पर बनाये गये स्टापडेम को तोड़ फोड़कर नष्ट कर दिये गये हैं और इन स्टापडेम को लावरिश हालत में छोड़ दिया गया हैं ,ना ही कोई मरम्मत की जा रही है ना ही कोई सुधार किया जा रहा हैं जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों में सीवरेज लाईन कंपनी के विरूद्ध भारी आक्रोश है। जिला कांगे्रस सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा पूर्व में पानी संग्रहण एवं पानी की उपयोगिता हेतु बोदरी नदी पर स्टापडेम बनाये गये थे ,इन स्टापडेमो की वजह से स्थानीय स्तर पर पानी का जलस्तर ठीक रहने के कारण स्थानीय क्षेत्र में जल की पूर्ति हो रही थी और स्थानीय निवासी इन स्टापडेम के जल से अपना निस्तार करते थे। लेकिन नगर निगम के सीवरेज लाईन कंपनी के द्वारा गदा पानी बहाने हेतु बोदरी नदी में पाईन लाईन डाली गयी है और इस नदी पर बनाये गये स्टापडेम जैसे वार्ड नं.45 में संतू चक्की के पीछे माली मोहल्ला का स्टापडेम वही दूसरी ओर गुरैया रोड़ संचार काॅलोनी का स्टापडेम ,लोनिया करबल पुरानी बस्ती में बनाये गये बोदरी नदी पर स्टापडेम तोड़ फोड़कर नष्ट कर दिये गये और इन स्टापडेम के तोड़ने से इन क्षेत्रों में पानी का संग्रहण नहीं हो रहा हैं इन ़क्षेत्रों में पानी का लेवल नीचे आ गया हैं। सीवरेज लाईन कंपनी के द्वारा स्टापडेम तोड दिया गया है और लाईन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है उसके पश्चात् भी इन स्टापडेम को इनके द्वारा ठीक नहीं किया गया है इन स्टापडेमों को तोडकर लावरिश हालत में छोड़ दिया गया हैं। इन अव्यवस्था एवं कंपनी की लापरवाही की वजह से स्थानीय क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश का माहौल है। कांगे्रस सेवादल के प्रतिनिधि मंडल नगर निगम के संबंधित कार्यक्षेत्र के अधिकारियों से और बोदरी नदी पर स्टापडेम को तोड फोड की गयी है उन स्टापडेमों को पुनः निर्माण कर यथावत पूर्व स्थिति में बनाये जाने की मांग की गयी ताकि स्थानीय निवासियों को इन स्टापडेमों के जलसंग्रहण का लाभ हो सकें और क्षेत्र में हो रही पानी की कमी पूरी हो सकें। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा इस संबंध में शीघ्र कार्यवाहियों किये जाने के आश्वासन कांगे्रस सेवादल के प्रतिनिधि मंडल को दिया गया हैं। शीघ्र ही सीवरेज लाईन कंपनी द्वारा बोदरी नदी पर स्टापडेम शीघ्र नहीं बनाया गया तो कांगे्रस सेवादल नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम किया जावेगा जिसकी समस्त जबावदारी नगर निगम की होगी। इस अवसर पर कांगे्रस सेवादल के निम्न पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें कांगे्रस सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ,जिला कांगे्रस सेवादल के उपाध्यक्ष राकेश मरकाम ,अखलेश पवार ,छिन्दवाड़ा नगर निगम ग्रामीण सेवादल के उपाध्यक्ष राजू विश्वकर्मा एवं कांगे्रस सेवादल के वार्ड नंबर 14 के
अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे ।

सुरेश कपाले
दिनांक:-14/05/2022 जिलाअध्यक्ष
जिला कांगेस सेवादल छिन्दवाड़ा
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो चीफ साहिल

विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें 7999509427
8878420082

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!