चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
“सेन्द्रीपाली के विद्यार्थियो ने अदानी पावर लिमिटेड मे जाना विद्युत उत्पादन की विधि”
सेन्द्रीपाली//अदानी पावर लिमिटेड के चेयरमेन श्री गौतम अदानी एवं श्रीमती प्रीति अदानी ने विद्यार्थियो के सपनो को उड़ान देने के लिए उड़ान प्रोजेक्ट के तहत शा उ मा वि सेन्द्रीपाली विकासखंड करतला के विद्यार्थियो को अदानी पांवर लिमिटेड कोरबा का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।जहां विद्यार्थियो को विद्युत उत्पादन के विभिन्न प्रक्रियो को विस्तार से समझाया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियो को बताया गया कि कोयले एवं पानी से विद्युत का उत्पादन कैसे किया जाता है। इस दौरान विद्यार्थियो मे एक नयी उत्साह एवं भविष्य मे पावर सेक्टर मे कुछ नया करने की इच्छा जागृत हुयी। इस शैक्षणिक भ्रमण मे अदानी पावर लिमिटेड के श्री प्रेम शंकर साहू एवं अन्य अधिकारियो एवं विद्यालय के व्याख्याता श्री साधराम श्रीवास श्री निर्मल खाखा कु मधु जागृति एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री जे आर अजगल्ले का सहयोग सराहनीय रहा।