स्कार्पियों से उड़ाए 1 लाख 50 हजार

स्कार्पियों से उड़ाए 1 लाख 50 हजार

सोयाबीन बेचकर मिली थी रकम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

संवाददाता इदरीश विरानी

दामजीपुरा/ अंकुश राठौर/पिता प्रकाश राठौर निवासी दामजीपुरा किसान के स्कार्पियो वाहन में रखा 1 लाख 50 हजार रूपयों से भरा बैग रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। पीड़ित किसान ने इस आशय की शिकायत पुलिस को की है, जिसके बाद पुलिस शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

किसान का कहना है कि उसे यह राशि सोयाबीन उपज बेचकर मिली थी।

सोयाबीन बेचकर मिली थी

राशि

पीड़ित किसान अंकुश पिता प्रकाश निवासी दामजीपुरा का कहना है कि बुधवार की शाम 4.30 बजे के करीब

के बैग में रखा था जिसके बाद उन्होंने उक्त बैग को स्कार्पियो में रखा और निकल गए। पीडित का कहना था कि

वहां से वे कंट्रोल रूम गंज होते हुए मैकेनिक चौक स्थित पंजाबी रेस्टारेंट पहुंचे जहां नाश्ता करने के बाद वे जेएच कालेज रोड स्थित एसकेटी कैफे गए वहां से काम निपटाने के बाद वे कलेक्ट्रेट पहुंचे जब उनका ध्यान हरे बैग की तरफ गया तो वह गायब था। जिसके बाद उन्होंने तत्काल कोतवाली पलिस को सचना

देकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।

पुलिस खंगाल रही है

सीसीटीवी फुटेज

फरियादी से मिली जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस घटनाक्रम के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से संभवतः सुराग मिल सकता है। शहर में तेजी से अपराधिक घटनाएं हो रही है। वाहन चोरी, घरों में सेंध मारी, उठाईगिरी, ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं जिन पर अंकुश लगाया जाना चाहिए।

सोयाबीन बेचने के एवज में 1.लाख 50 हजार रूपए की यह राशि सदर स्थित बैतूल आईल एंड फ्लोर मिल से मिली थी जिसे उन्होंने एक हरे रंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!