स्कूली बच्चों ने मास्टर साहेब के इंतजार कर विद्यालय से लौटे घर

8: बजे तक विद्यालय में लटका रहा ताला

करपी प्रखंड क्षेत्र के बख्तरी गांव में स्थित दौलती राजकीय मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापक की घोर लापरवाही देखी गई,बिहार सरकार ने लू के को देखते हुए शिक्षा संस्थान मॉर्निंग कर दी ताकि पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को किसी तरह का कोई परेशानी ना हो सही समय पर आपने शिक्षा ग्रहण कर सके, एक तरफ राज्य सरकार स्कूली बच्चों को शिक्षा ग्रहण के लिए कई तरह के कदम उठा रही है तो सरकार के ही अधिकारी मनमाने रुख अपना रही है

, ऐसे ही कुछ नजारा देखने को मिला बख्तरी राजकीय मध्य विद्यालय में जहां स्कूली बच्चों ने मास्टर का इंतजार करते दिखे,किसी को देखते हुए रोहाई पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार स्कूली बच्चों के साथ में शिक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि शिक्षक मनमाने तरीके से स्कूल में आते है,इस तरीके का मास्टर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,उन्होंने ने कहा कि शिक्षा जिला अधिकारी से मिलकर इस बात को आवाज उठाएंगे शिक्षक अपने मनमानी रवैया यह नहीं चलने वाला है
जबकि मॉर्निंग में 6:30 बजे के टाइम में क्लास खोलना है जहां 8:00 बजे तक स्कूली बच्चों ने मास्टर के इंतजार करते रहे,फिर भी शिक्षा विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं,अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!