नोआमुंडी बाजार में सोमवार सुबह से आरंभ हुआ हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन। हरे नाम संकीर्तन का आयोजन हर वर्ष समाजसेवी काशी साव के द्वारा नोआमुंडी मुख्य बाजार दुर्गा मंडप में किया जाता है।

हरी नाम संकीर्तन करने जगन्नाथपुर से कलाकार उपस्थित हुए है। हरे नाम संकीर्तन में कलाकार तीन टीमों में बंटे हुए हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि संकीर्तन में कलाकार बिना रुके 72 घंटों तक हरे रामा हरे कृष्णा का जाप करते हैं। जिसमे एक टीम आराम करती है तो दूसरी टीम हरे नाम का जाप लगातार करती रहती है। भक्तों की माने तो हरे रामा हरे कृष्णा का जाप गर्मी से छुटकारा एवं जल्द वर्षा प्राकट्य के लिए भगवान से प्रार्थना की जाती है। संकीर्तन में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।