हिर्री नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत एक युवक को बचाने के चलते दो युवक और गहरे पानी में डूबे

ब्रेकिंग न्यूज सिवनी जिले के बरघाट

हिर्री नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

एक युवक को बचाने के चलते दो युवक और गहरे पानी में डूबे

R9, भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
तहसील संवाददाता
प्रशांत कुमार
लोकेशन- छपारा सिवनी
एंकर गोताखोरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवो को निकाला

सिवनी जिले के बरघाट में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है…जहां हिर्री नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई.. बताया जा रहा है कि, बरघाट से 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जेवनारा डेम महादेव टोला डैम में सिवनी से प्रियांश उम्र 17 साल,आर्यन उम्र 18 साल और अमन चंद्रवंशी उम्र 19 के साथ गांव खर्रापाठ बरघाट निवासी वंश उम्र 19 साल चारों युवक डैम में नहाने के लिए पहुंचे…दोपहर 1:30 बजे सभी युवक डैम में जब पहुंचे तो इनमें से एक युवक अमन चंद्रवंशी सभी के लिए नाश्ता लेने चला गया… बाकी तीन युवक आर्यन, वंश और प्रियांश तीनों डैम में नहाने के लिए उतरे लेकिन डैम मे गहरे पानी में युवक के चले जाने से उसे बचाने के प्रयास में वे भी डूब गए… जिसके बाद गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंची और एक-एक कर तीनों शवों को बाहर निकाला
प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!