छत्तीसगढ़ रायगढ़ से :-महेंद्र अग्रवाल R9 भारत ● दरहा नाला के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना पर #घरघोड़ा पुलिस की छापेमारी….
● 15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…..
रायगढ़ । आज दिनांक 27.05.2022 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज हमराह सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, आरक्षक उधो पटेल के साथ अपराध विवेचना के लिए देहात भ्रमण पर रवाना हुये थे । इस दौरान निरीक्षक प्रवीण मिंज को मुखबिर से ग्राम घरघोडी खेत दरहा नाला के पास एक व्यक्ति के अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली । तत्काल टीआई मिंज अपने स्टाफ के साथ मौके पर रेड कार्रवाई किया गया, जहां आरोपी रमेश डनसेना पिता रामलाल डनसेना उम्र 19 वर्ष साकिन घरघोडी, थाना घरघोडा, 05-05 लीटर क्षमता वाले तीन नग प्लास्टिक जरिकेन में कुल 15 लीटर महुआ शराब के साथ मिला जो पूछताछ में शराब बिक्री के लिये रखना बताया । आरोपी से अवैध शराब की जप्ती कर आरोपी पर आबकारी एक्ट की अजमानतीय धारा पर कार्रवाई कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है ।