बिग ब्रेकिंग न्यूज़
R9भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
जिला ब्यूरो चीफ- साहिल
लोकेशन छिंदवाड़ा
मोबाइल नम्बर*7999509427
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पायोनियर बीज कंपनी के द्वारा नारी शक्ति का सम्मान
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिछुआ में संस्कृतिक जागरण मंच के द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत कॉर्टेवा एग्रीसाइंस पायोनियर ब्रांड बीज कंपनी के द्वारा कोरोना काल मे अभूतपूर्व स्वस्थ सेवा का योगदान देने वाली नारीशक्ति का ट्राफी तथा सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जन आंदोलन के प्रेणता डॉ . गणेश राख , डॉ . लाला साहेब गायकवाड़ , डॉ . प्रमोद लोहार , डॉ. शिवदीप उन्द्रे , श्रीमती शशि विश्वकर्मा ( थाना प्रभारी चौरई ) श्रीमान दिनेश उइके जी ( तहशीलदार बिछुआ ), दीपिका महीपाल चोपड़े ( पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष) एवं पायोनियर कंपनी के तरफ से श्रीमती मिनल राउत जी उपस्थित थी , कार्यक्रम के अंतर्गत कबड्डी , बॉलीबॉल , रंगोली प्रतियोगिता तथा विशाल महिला जागृति मशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य प्रयोजन के रूप में कॉर्टेवा एग्रीसाइंस पायनियर बीज कंपनी के अधिकारी श्रीमती मिनल राउत तथा श्रीमान अतुल उदैनिया जी के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ,
कार्यक्रम बिछुआ ब्लॉक के 500 से अधिक दर्शक उपस्थित होकर तालियों से उत्साह वर्धन किया , कार्यक्रम के अंत मे पायनियर कंपनी के अधिकारी श्रीमान जितेंद्र बरडे , प्रदीप खापरे , राजा यदुवंशी , अक्षय एवं पंकज द्वारा अभार प्रकट किया गया।