गिर्राज नगरी में गरजे योगी भाजपा कैंडिडेट के लिये की जनसभा
अखिलेश यादव व जयंत चौधरी पर जमकर साधा निशाना , युवाओं के खून के रंग से रंगी है लाल टोपी
कब्रिस्तान में लगने वाले पैसे को हमने ब्रज विकास ट्रस्ट में लगाया जिससे हो रहे है विकास कार्य
आगामी विधान सभा के प्रथम चरण चुनाव को मद्देनजर देखते हुये अब सभी पार्टियों के नेताओं ने चुनाब प्रचार में सारी ताकत झोंख दी है उसी क्रम में आज सूबे के मुख्यमंत्री विधान सभा 83 गोवर्धन पहुंचे जहां वो सबसे पहले दानघाटी मंदिर गये जहां उन्होंने गिर्राज महाराज की पूजा की उसके बाद उन्होंने भाजपा कंडिटेट ठाकुर मेघश्याम के लिये आज एक विशाल जनसभा को सम्भोधित किया जहां उन्होंने गिर्राज महाराज व राधारानी के जयकारे के साथ शुरुआत करते हुऐ अखिलेश यादव व जयंत चौधरी पर जमकर निशाना साधा, योगी जी ने अपने सम्भोधन मे कहा कि जो दो लड़कों की जोड़ी आयी है वह दंगाइयों को बढ़ावा देने वाली पार्टी है जिन्होंने मथुरा से लेकर कैराना व मुजफ्फरनगर में दंगे कराए ओर ये दोनों दिल्ली व लखनऊ में बैठकर हसंते रहे । कोरोना पर बोलते हुए योगी जी ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस तरह हमने दंगाइयों के जिंद को बोतल में बंद कर उसी तरह कोरोना रूपी जिंद को भी उसी बोतल में बंद कर दिया , साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें सैफई जैसे महोत्सव करती थी जिनमे कोई रंग था न ही संस्कृति हमने अयोध्या में दीपोत्सव तो मथुरा में रंगोत्सव का कार्यक्रम कराया साथ पिछली सरकार में जहां कब्रिस्तानो में पैसा लगता था हमने उसी पैसे को ब्रज तीर्थ विकास परिषद में लगाया जिससे कि सांसद हेमा मालिनी के नेतृत्व में ब्रज का स्वरूप बदल रहा है हर जगह विकास के कार्य हो रहे हैं , उन्होंने कहा कि हमने कोरोना काल मे सबको राशन दिया चिकित्सा उपलब्ध कराई गरीब लोगों को मकान दिये किसानों को उनकी फसल का मुआवजा दिलाया ऊज्जल योजना जैसी अनेकों योजनाओं को गरीबों तक पहुँचाया है । सभा को सम्भोदित करते हुए उन्होंने गोवर्धन से मेघश्याम सहित मथुरा की पाँचों विधानसभाओं पर पार्टी के केन्डीडेटों को जिताने की बात कही । वहीँ मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जनार्दन आगामी दस तारीख को भाजपा के लिए कमल के बटन को दवाकर भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाएं ओर योगी जी को फिर से मुख्यमंत्री पद पर आसीन करें । आज इनके अलावा भाजपा से विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह तेजवीर चौधरी मेघस्याम सिंह आदि ने संबोधित किया तो वहीं आज के इस मंच से महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष किसन सिंह हीरा सिंह गोरगोपाल मुखिया जिला पंचायत सदस्य महादेव शर्मा राजवीरसिंह छाबरिया पंडित खेमचन्द शर्मा ज्ञानेन्द्र राणा आदि ने योगी जी का गिर्राज जी की छवि चित्र भेंट कर स्वागत किया ।
गोवर्धन से दीपक शर्मा की रिपोर्ट