अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार जीजा साली घायल
बयाना। बयाना वैर रोड पर मचैला मंदिर के पास आज अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार जीजा साली गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बयाना के अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई है। दोनों घायल भुसावर निवासी मोहित शर्मा पुत्र राजू शर्मा व प्रीती शर्मा पत्नी रोहित शर्मा बताए है। प्रीती मोहित के छोटे भाई रोहित की पत्नी है। यह दोनो प्रीती के ममेरे भाई के लगन सगाई समारोह में शामिल होने गांव सहायपुर आए थे। जिसमें शामिल होने के बाद निकट के गांव पुराबाईखेडे अपने मायके पहुंच गए थे। और आज मायके पुराबाईखेडा से विदा होकर वापस भुसावर बाईक से जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है। सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। इस हादसे से पीडितों के परिवार में कोहराम मच गया है। इधर अस्पताल में दोनों परिवारों के रिश्तेदारों की काफी भीडभाड हो गई थी।