लखनऊ।
खाकी ने बर्बरता की सारी हदे की पार।
अतिक्रमण की आड़ में इंस्पेक्टर ने युवक के साथ की बर्बरता।
ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ने चाय वाले को बेरहमी से डंडों से पीटा।
फिर भी दिल नहीं भरा तो थाने के अंदर लाकर चाय वाले की जमकर की पिटाई।
बुरी तरह पीटने के बाद युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान।
मेडिकल के नाम पर खानापूर्ति कर बिना दवा दिलाए युवक का 151 में किया चालान।
कल इसी तरह एक रिक्शा चालक पर भी खाकी की पड़ी थी बेरहमी से लात।
पूरे थाने को रात भर फ्री चाय पिलाने वाले को मिला कुछ इस तरह का सिला।
ठाकुरगंज चौराहे पर रात में रिंकू नामक युवक लगाता था चाय का ठेला।
R9 भारत से रिपोर्टर=(अबदुल अदनान)