अतुल गुप्ता हत्याकांड, वैश्य समाज ने सौंपा ज्ञापन।

बिग ब्रेकिंग

अतुल गुप्ता हत्याकांड, वैश्य समाज ने सौंपा ज्ञापन।

बांदा। अतर्रा नगर के निवासी बीमा एजेंट जगदीश गुप्ता के पुत्र अतुल गुप्ता की बेरहमी से पिटाई करके हत्या कर दी दी गयी। पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद से लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अयोध्यावासी वैश्य समाज ने आईजी व एसपी को ज्ञापन सौंपा।

आईजी और एसपी को दिये ज्ञापन में अयोध्यावासी वैश्य पंचायती श्रीराम मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, महामंत्री आशुतोष गुप्त एवं प्रबंधक रामचंद्र गुप्त चंदी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित सेठ भेलू, प्रभा गुप्ता, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार राज, मनोज कुमार, कमल कुमार गुप्ता, सीरज, सौरभ गुप्ता आदि के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को अलग-अलग दिए ज्ञापन में कहा है कि अतर्रा नगर निवासी अतुल गुप्ता की कथित चोरी के आरोप में बसपा के पूर्व विधायक के भाई एवं उनके साथियों द्वारा जिस निर्ममता के साथ डंडों से पिटाई कर उसकी हत्या की गई तथा मामले में पर्दा डालने के लिए उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था।
उन्होंने कहा कि अतुल गुप्ता की जिस क्रूरता और निर्ममता के साथ लाठी डंडे बरसाकर हत्या की गई है, उसकी वायरल किए गए वीडियो पर साफ देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड को लेकर वैश्य समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने अतुल गुप्ता की निर्मम हत्या करने वाले सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की शिथिलता बरती गई तो वैश्य समाज वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने के दौरान अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त के साथ वृंदावन वैश्य, रीता गुप्ता, अमित गुप्ता मनीष, रामचंद्र गुप्त बउवा, किशनबाबू गुप्ता, राकेश गुप्ता दद्दू, अखिलेश कुमार गुप्ता, महेश प्रसाद गुप्ता समेत भारी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।

बाँदा जिला संवाददाता R9 भारत से शिवविलाश शर्मा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!