अनाज मण्डी व्यापारियों ने किया मंत्री जाटव का अभिनन्दन
भरतपुर। भुसावर कृषि उपज मण्डी व्यापार महासभा के द्वारा गणेश नगर स्थित अनाज मण्डी में सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव का चांदी का मुकुट एवं 51 किलोग्राम की पुष्प माला पहनाकर अभिनन्दन किया तथा कृषि उपज मण्डी एवं क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि कृषि उपज मण्डी एवं क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण तीव्र गति से कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वैर-भुसावर विधानसभा क्षेत्र में भुसावर, वैर एवं हलैना की अनाज मण्डी के संचालन से किसान एवं व्यापारी आदि लाभाविन्त हो रहे।
इस मौके पर पंचायत समिति वैर के पूर्व प्रधान तोताराम, नगरपालिका भुसावर चेयरमेन सुनीता प्रकाशचन्द जाटव, पंचायत समिति के प्रधान सुफेदी रामखिलाडी जाटव, उपप्रधान करिश्मा इन्दौलिया, सिंधाशुं बिजवारी, पथैना सरपचं बृजेश कुमार, कृषि उपज मण्डी हलैना के प्रमुख व्यापारी योगेश जिन्दल, राहुल झालाटाला, प्रभारी ऋृषि वदनपुरा आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट भरतपुर