अलीपुर जिला के कालचीनी ब्लॉक अवस्थित राजाभातखवा नई बस्ती में स्थानीय लोगों ने अजगर उद्धार किया गया । अजगर उद्धार होने से इलाके में हड़कंप मच गया है । स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन से इलाके से मुर्गियां गायब होने लगी थी ।

आज सुबह स्थानीय लोगों ने अजगर एक मुर्गी को अपने पंजे में झगड़ा हुआ पाते है । फिर स्थानीय लोगों ने मुर्गी अजगर के पंजे से छुड़ा लेते हैं लेकिन तब तक मुर्गी दम तोड लेती है । काफी प्रयास के बाद स्थानीय लोगों ने अजगर को पकड़ने में कामयाब हो जाते हैं । तत्काल ही इस घटना की जानकारी वन विभाग को दिया जाता है और वन विभाग अजगर को उद्धार कर ले जाती है ।