“अपराधी शान मोहम्मद गिरफ्तार”
थाना भोपा, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 15.03.2022 को थाना भोपा पुलिस द्वारा कासमपुरा मोड, 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
1- हाजी शान मौहम्मद उर्फ जानू पुत्र याकूब निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
नोटः- अभियुक्त द्वारा थाना क्षेत्र भोपा में दिनांक 19.12.2021 में जिलाबदर अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं कार सरकार में वाधा उत्पन्न की गयी थी जिसमें अभियुक्त हाजी शान मौहम्मद उर्फ जानू वांछित चल रहा था।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस