श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजनांदगांव श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व श्रीमान् अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा के दिये दिशा निर्देश एवं सीएसपी श्री गौरव राय व उप निरीक्षक श्री आलोक साहू थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में नशे पर अंकुश लगाने अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध चौकी प्रभारी चिखली श्री शक्ति सिंह के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है

, अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर सूचना पर से चिखली देशमुख होटल चौक के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे संतोष निर्मल पिता गोपीराम निर्मल उम्र 38 साल निवासी बांसपाई पारा दुर्गा चौक थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव छ0ग0 को पकडा गया आरोपी के पास से एक बैग में रखे 23 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 4140 एमएल कीमती 2760/- रूपये को जप्त किया गया। आरोपी संतोष निर्मल का कृत्य धारा सदर 34(ए) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री शक्ति सिंह, सउनि नंदकुमार फरदिया, आर0 1439 गिरजाशंकर देवांगन, आर0 123 नेमकरण जंघेल का सराहनीय योगदान रहा है।
आरोपी :- 01. संतोष निर्मल पिता गोपीराम निर्मल उम्र 38 साल निवासी बांसपाई पारा दुर्गा चौक थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
जप्ती :- 01. 23 पौवा गोवा स्पेषल अंग्रेजी शराब कुल 4140 एमएल कीमती 2760/- रूपये ।