अवैध शराब कोचियो पर पुलिस की लगातार कार्यवाही

अवैध शराब कोचियो पर पुलिस की लगातार कार्यवाही
 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

 

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश सिन्हा के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ मे अवैध शराब कोचिया के विरूद्व टीम बनाकर, दिनांक 29.05.22 को ग्राम बाजार अतरिया पेट्रल पंप के पर दबिस दिया गया जहां पर आरोपी नेरन्द्र वर्मा पिता बीजू वर्मा उम्र 50 वर्ष साकिन बाजार अतरिया को अवैध रूप से शराब बिक्री करते एक खाद की सफेद रंग के बोरी मे रखे 40 पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद प्रत्येक पोैवा मे 180 एम एल भरी हुई, कुल 7.200 एमएल कीमती 3200/- रुपये बिक्री रकम 860/- जप्त कर आरोपी नेरन्द्र वर्मा पिता बीजू वर्मा उम्र 50 वर्ष साकिन बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला राजनंादगांव को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर अपराध क्रमांक 338/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि मुरली बघेल, प्र0आर0 90 गन्नू लाल साहू, आरक्षक 660 डुलेश्वर साहू, आरक्षक 1144 जयलाल भास्कर की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!