आईजी प्रसन्न खमेसरा गुरुवार को पूरे दिन रहे बाड़ी में,कानून व्यव्यस्था की की समीक्षा,एईएन -जेईएन मारपीट प्रकरण के आरोपी शीघ्र होंगे गिरफ्तार

बाड़ी
आईजी प्रसन्न खमेसरा गुरुवार को पूरे दिन रहे बाड़ी में,कानून व्यव्यस्था की की समीक्षा,एईएन -जेईएन मारपीट प्रकरण के आरोपी शीघ्र होंगे गिरफ्तार

बाड़ी सदर थाने पर खमेसरा ने पत्रकार वार्ता मे बताया कि एईएन- जेईएन के साथ मारपीट की दुर्घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।आईजी ने एस.आई. टीम का गठन कर दिया है शीघ्र ही जांच रिपोर्ट आ जाएगी जो भी दोषी होगा उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा ।कानून व्यव्यस्था बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है । व्यक्ति कौन है हमे यह नही देखना बल्कि दोषी कौन है उसे सजा मिलेगी ।करीबन एक दर्जन थाने का पुलिस जाप्ता आईजी के साथ मे रहा।बाड़ी सदर थाने के अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि अपराध को नियंत्रित किया जायेगा पुलिस तटस्थता से काम करे लोगो को लगे कि पुलिस हमारे साथ है । अपराधियो में भय जरूरी है तब ही अपराध रुक सकते है ।किसी से डरने की जरूरत नही ,ईमानदारी से काम करना पुलिस का दायित्व है। निश्चित तौर पर जनता की भावनाओ का सम्मान करना ही पुलिस की ड्यूटी के दौरान सिखाया जाता है ।इस दौरान सरमथुरा डिप्टी एसपी राजेश चौधरी, धौलपुर डिप्टी एसपी प्रमेन्द्र सिह ,डीग थाना प्रभारी राजेश पाठक ,बाड़ी थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सिह, सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिह ,सैपऊ थाना प्रभारी परमजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी साथ मे थे।
प्रमेन्द्र विधोलिया R9 भारत रिपोर्टर बाड़ी धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!