आगरा अपडेट:-
आगरा प्रधानमंत्री आवास योजना में घोलमाल कर सरकार को लगा रहे चुना,
कॉलेज के संचालक (अपात्र) को तहसील कर्मियों की सांठगांठ से बनाया गया था गरीब।
तहसील कर्मियों की रिपोर्ट पर आवंटित हुआ था प्रधानमंत्री गरीब आवास।

स्कूल संचालक को गरीब बताकर प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा दिलाया गया था आवास।
थाना शाहगंज के नरीपुरा का है प्रकरण।
कॉलेज संचालक ने प्रधानमंत्री आवास योजना आवंटित होने के बाद आवास को बेचा।
ढाई लाख रुपए में प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के मकान को स्कूल संचालक ने लिखा पढ़ी में बेचा।
बड़ा सवाल प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले स्कूल संचालक ने किन लोगों की सांठगांठ से लिया था प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आने वाली क़िस्त पूरी होने से पूर्व ही बेच दिया गया मकान।
जिला प्रशासन कब करेगा स्कूल संचालक पर बड़ी कार्यवाही।
कैसे अपात्र व्यक्ति को पात्र दिखाकर तहसील कर्मियों की सांठगांठ से आवंटित हुआ था प्रधानमंत्री आवास।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले आवास की कैसे तहसील में हुई रजिस्ट्री।
स्कूल संचालक की पत्नी मधु के नाम आवंटित हुआ था प्रधानमंत्री आवास।
शाहगंज के नरीपुरा स्थित वैभव हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक ने किया है घोलमाल।
रिपोर्ट- शिवम पचौरी
ब्यूरो चीफ आगरा